गाय को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक ड्राइवर की मौत,
क्रेन की सहायता से निकाला शव
शिवपुरी:-
रुद्र जैन
खबर जिले के आगरा-मुम्बई फोरलेन हाईवे की हैं जहाँ सोमवार की दोपहर बदरवास के पास एक गाय को बचाने के फेर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ड्राइवर के शव को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। जहाँ क्रेन की मदद से उसका शव बाहर निकाला गया जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक RJ-11-GA-7179 लोहे के पाइप लेकर सिकंदराबाद से इंदौर जा रहा था। बदरवास के पास ट्रक के सामने एक गाय आ गई। गाय को बचाने के लिए ट्रक चालक महेंद्र सिंह जाट ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगते ही ट्रक में भरे लोहे के पाइप कैबिन तोड़कर बाहर निकल आए, जिसकी वजह से ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर में जाकर टकराया और पलट गया।
ट्रक चालक महेंद्र जाट की पाइप के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि ट्रक का दूसरा ड्राइवर राधेश्याम रेवाड़ी बाहर फिंक गया।जहाँ उसे मामूली चोटें आईं हैं। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
Post a Comment