कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड ने किया सम्मानित
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
तिनका सामाजिक संस्था ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है । इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से रितेश को 45276 बालक बालिकाओ को निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के लिए सम्मानित किया गया ।तिनका सचिव मना मंडलेकर ने बताया रितेश सर पिछले 20 वर्षों से बालक बालिकाओ को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे है यह कारवां निरन्तर जारी है और निरन्तर चलता रहेगा 2017 में तिनका सामाजिक संस्था की शुरुआत की और इस प्रशिक्षण को विस्तृत रूप दिया गया संस्था अब हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर यह प्रशिक्षण दे रही है । रितेश की इस उपलब्धि पर 13 तारिक को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से उन्हें एक बॉक्स के अंदर मैडल इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का बैच, एक पैन , 2021 की बुक और कार स्टिकर दिया गया । इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षक सतीश शुक्ला,मुम्बई से अमिताभ व्यास, पुलिस विभाग से किशन उइके, मुलायम सिंह, योगेश पटेल,अनिल मल्हारे, अनीश कहार,राम वर्मा
मोना खरे शिवानी कुमार तिनका के समस्त प्रशिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Post a Comment