Header Ads

test

नवदुर्गा समिति बाबा का बाग की बैठक संपन्न

रामलीला के साथ होगा दुर्गा सप्तशती पाठ नवान्ह परायण पाठ ।



करैरा, नवदुर्गा समिति बाबा का बाग करैरा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त पदाधिकारियों के साथ समस्त सदस्य उपस्थित थे ।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवदुर्गा समिति बाबा का बाग करैरा द्वारा प्रतिबर्ष की भांति बर्ष की भांति 45 बां नवदुर्गा महोत्सव 2021 पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। नवरात्रि महोत्सव में नवान्हपारायण, नवदुर्गा सप्तशती पाठ के साथ कोरोना गाइड लाइन के अनुसार अनुमति  मिलने पर रामलीला का आयोजन भी  किया जाएगा तथा समापन के अवसर पर कन्याभोज और प्रसाद वितरण किया जाएगा।


बैठक में मुख्य अतिथि समिति के रूप में पदेन संरक्षक करैरा विधायक श्री प्रागीलाल जाटव उपस्थित रहे,आयोजन  की अध्यक्षता श्री राजीव श्रीवास्तव द्वारा की गई .

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बाल गोबिंद शिवहरे,श्री नरेंद्र सिंह परमार, श्री दिलीप यादव पूर्व पार्षद, उपस्थित थे। 

समिति अध्यक्ष श्री सुखदेव प्रसाद दुबे , कोषाध्यक्ष रामेश्वर नौगरैया एवं ज्ञानी चंद जैन कक्का ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षक श्री मनोज त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। 


बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री दुर्गा सप्तशती पाठ एवं नवान्ह पारायण पाठ प्रति बर्ष की भांति होगा तथा रामलीला का आयोजन अनुमति प्राप्त होने पर किया जाएगा.

बैठक में विशेष रूप से ओम प्रकाश पहारिया, घनश्याम योगी,ज्ञानी चंद जैन कक्का,सुरेश बंधु, सतीश श्रीवास्तव,हरीकृष्ण नीखरा, डॉ अरबिंद बेडर, रामेश्वर दयाल नौगरैया,अरबिंद बेड़र(गधाई),  राजेंद्र नगरिया, नंदकिशोर सोनी, मुकेश सेठ, वृंदावन लाल शर्मा, विनय दुबे, प्रभुदयाल शर्मा, दीपक अहिरवार, विवेक चतुर्वेदी, मनोज उपाध्याय, दिमान सिंह, देव कुमार मोर्य,अटल तिवारी,मनोज त्रिपाठी, मुकेश नीखरा, दिलीप यादव, नरेंद्र सिंह परमार,सहित सभी सदस्य और बाबा का बाग बगीचा धाम के भक्त उपस्थित थे।

बैठक में  कार्यकारिणी यथावत रखने का निर्णय लिया।

उक्त आयोजन गुरुवार 7 अक्टूबर 2021 से  14 अक्टूबर 2021 तक चलेगा।

अंत में आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश पहारिया ने किया  ।

कोई टिप्पणी नहीं