Header Ads

test

कराटे खिलाड़ीयो की बेल्ट परिक्षा हुई खिलाड़ीयो ने जीते बेल्ट

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-



टिमरनी तिनका सामाजिक संस्था मध्यप्रदेश के 9 से ज्यादा जिलों में बच्चों को कराटे आत्मरक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण देती है, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर टिमरनी में बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे रहटगांव, नजरपुरा , बनापुरा, बलागांव और सिवनी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।कराटे प्रशिक्षक अनीश काहार ने बताया कि नजरपुरा व रहटगांव के खिलाड़ियों ने इस प्रकार बेल्ट हासिल किए - आयुषी पाण्डेय ने येलो बेल्ट , विकास कहार ने ऑरेंज बेल्ट, विनोद निहाल, आयुष मीणा, आयुष प्रजापति , अंशु प्रजापति, सोनम उइके, ज्ञानसिंह खरे ने ग्रीन बेल्ट और दीपक खरे व राधिका गौर ने गोल्डन ब्राउन बेल्ट मिला । इस परीक्षा में टिमरनी से तिनका सामाजिक संस्था के अध्य्क्ष रितेश तिवारी, सचिव मना मंडलेकर उपाध्यक्ष रहटगांव से अनीश कहार प्रशिक्षक सम्मिलित हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं