Header Ads

test

जलविहार के तालाब में पानी की सफाई के लिए डलवाया गया चूना

 ग्वालियर 06 सितम्बर 2021ः- 




जलविहार परिसर स्थित तालाब में पानी की सफाई के लिए निगम के पार्क विभाग द्वारा आज सोमवार को चूना डलवाया गया, जिससे पानी की सफाई होकर गंदगी साफ कराई जा सके।

       नोडल अधिकारी पार्क श्री मुकेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जलविहार स्थित तालाब की सफाई के लिए उक्त तालाब में चूना डलवाने की कार्यवाही की गई।


कोई टिप्पणी नहीं