यातायात पुलिस हरदा द्वारा नाबालिग वाहन चालकों पर कार्यवाही की बच्चों, एवं पालकों को समझाईश दी
हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट
हरदा:-
आज दिनांक 16\09\21 को पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं स्टाफ द्वारा विशेष अभियान चलाकर नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर बच्चों एवं उनके पालकों को समझाइश दी गई व चालानी कार्यवाही की गई इस दौरान संपूर्ण शहर में घूम कर थाना यातायात की टीम द्वारा ऐसे अनेक नाबालिक वाहन चालकों को रोककर उनके पालकों को समक्ष बुलाकर समझाइश एवं हिदायत दी गई ,साथ ही नाबालिक वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही भी की गई है ,अगर इसके बाद भी नाबालिक बच्चों द्वारा 3 बच्चे बैठ कर वाहन चलाना ,बिना हेलमेट वाहन चलाना, चार पहिया वाहन चलाना, जारी रहता है तो बच्चों एवं उनके पालकों के विरुद्ध भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाही की जाएगी साथ ही यातायात पुलिस की सभी हरदा वासियों से अपील की कि कृपया अपने बच्चों से 18 वर्ष से कम आयु में वाहन न चलवायें, क्योंकि शायद बच्चा आपसे अच्छी गाड़ी चलाना सीख गया हो लेकिन जीवन और नियम की समझ उसमें आपसे बेहतर नहीं हो सकती संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई. बसंत चौधरी, सोबरन पटेल,प्र.आर. महेश शर्मा,आरक्षक - अभिषेक , होशियार सिंह , नीरज तिवारी,एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा|
Post a Comment