गहाल स्कूल के विद्यार्थियों के रेस्क्यू ऑपरेशन में सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र दिये
हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट
हरदा:-
ग्राम गहाल के स्कूल में विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को गत दिनों अतिवर्षा के दौरान सुरक्षित निकालने के लिये कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में बुधवार को होमगार्ड के कम्पनी कमाण्डर श्री बी.एस. ठाकुर व प्लाटून कमाण्डर रक्षा राजपूत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान होमगार्ड के सभी अधिकारियों व जवानों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान कम्पनी कमाण्डर श्री ठाकुर ने बताया कि नर्मदापुरम् संभाग के डिविजनल कमाण्डेंड श्री एस.एस. सोलंकी शासकीय कार्य से होशंगाबाद से हरदा आए हुए थे। इसी दौरान गहाल में अति वर्षा के कारण स्कूल में विद्यार्थियों के फँस जाने की सूचना मिली तो उनके नेतृत्व में होमगार्ड के 15 जवान और अन्य अधिकारी तुरन्त गहाल पहुँचे और विद्यार्थियों व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को जिले के ग्राम गहाल स्थित हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी व स्टाफ अतिवर्षा के कारण में राय मुनिया नाला का अत्यधिक बरसात होने से जलस्तर बढ़ गया था, जिससे 22 बालक, 29 बालिका एवं 6 शिक्षक-शिक्षिका सहित कुल 57 व्यक्ति स्कूल में फंसे गये थे। घटना की सूचना मिलते ही होमगार्ड विभाग के डिविजनल कमांडेंट नर्मदापुरम श्री एस. एस. सोलंकी, डिस्टिक कमांडेंट होशंगाबाद श्री आर. के. एस. चौहान, कम्पनी कमांडर हरदा होमगार्ड श्री बी. एस. ठाकुर एवं एसडीआरएफ के 15 जवानों की रेस्क्यू टीम तुरन्त मौके पर पहुँची और स्कूल में फंसे विद्यार्थियों व शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
Post a Comment