हरदा पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेला लगेगा
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
बेरोजगारी की विकराल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जिले के बेरोजगार युवाओं एवं प्रवासी श्रमिकों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये रोजगार मेला अर्थात कैम्पस ड्राइव का आयोजन 21 सितम्बर 2021 को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी, लक्ष्मणसिंह सिलोटे ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में बाहरी एवं स्थानीय विभिन्न कम्पनियों के द्वारा 200 लड़के-लड़कियों की भर्ती प्रशिक्षुकर्मी, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्ज्युकेटिव, फिल्ड ऑफिसर, बीमा अभीकर्ता के पदों पर भर्ती की जाना है। इस हेतु योग्यता न्यूनतम 5वीं 8वीं, 10वीं, 12वी, स्नातक, आईटीआई तथा आयु 18 से 30 वर्ष, वेतन 7000-15000 एवं अन्य सुविधाएं होस्टल, केन्टीन, कर्मचारी भविष्य निधि एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी नियमानुसार देगी। इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र अंकसूची, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं पासपोर्ट साइज के चार फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु नियत तिथि एवं समय पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुये मास्क लगाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07577-223655 पर संपर्क किया जा सकता है।
Post a Comment