जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जिले के शासकीय कार्यालयों में नागरिकों की समस्याएं सुनी गई और उनके आवेदनों का निराकरण किया गया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में श्री आशीष शर्मा ने अपनी 2 बेटी राधिका शर्मा व शीतल शर्मा के स्कूल संचालकों द्वारा अधिक फीस मांगे जाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार शिक्षण शुल्क के अलावा अन्य तरह के शुल्क विद्यार्थियों से न लिये जाएं, यह सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ. राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में टिमरनी निवासी श्रीमती हीरा कुशवाह ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिये पहली किश्त का भुगतान मिल चुका है। काफी समय से द्वितीय किश्त का भुगतान लंबित है, इस कारण से भवन पूरा नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मौका निरीक्षण कर हितग्राही को द्वितीय किश्त का भुगतान कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा श्रीमती संध्या चौरसिया ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर बताया कि उनके पति दिनेश चौरसिया आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत थे। उनकी मृत्यु के बाद उनके स्वत्वों का भुगतान अभी तक नहीं मिला है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देश दिये कि आवेदिका को उसकी पात्रता अनुसार सभी स्वत्वों का भुगतान अतिशीघ्र करें। उन्होने जनसुनवाई में उपस्थित सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके अधीनस्थ कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों की मृत्यु होने की दशा में कर्मचारी की पत्नि को स्वत्वों का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। उन्होने इस तरह के लंबित सभी आवेदनों का अगले एक-दो सप्ताह में निराकरण करने के निर्देश दिये।
Post a Comment