Header Ads

test

स्वामित्व योजना के कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ करें-कलेक्टर श्री गुप्ता

6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य अतिथ्य में आयोजित होगा कार्यक्रम

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा :-




कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सौंपे गये दायित्वों को समय सीमा में पूर्ण करें। बैठक में वन मण्डल अधिकारी श्री नरेश दौहरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल व श्री डी.के. सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उन्होने हेलीपेड पर एम्बूलेंस, फायरब्रिगेड की व्यवस्था के निर्देश दिये। कार्यक्रम स्थल नेहरू स्टेडियम पर चलित शौचालय, आने वाले ग्रामीणों के लिये पेयजल व्यवस्था, अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था व चिकित्सकों की तैनाती करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर जिले में हुए विकास कार्यो की फोटो प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। उन्होने इसके लिये सभी विभागीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के फोटो भिजवाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि आगामी 6 अक्टूबर तक सभी अधिकारी मुख्यालय पर रहें तथा बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल पर सेनिटाईजेशन कराने के निर्देश भी दिये।

कोई टिप्पणी नहीं