Header Ads

test

कृषि मंत्री श्री पटेल ने बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र सौंपे

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-




प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कन्या पूजन कर लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राही बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इस दौरान उन्होने बालिकाओं को पोषण अधिकार सूचना पत्र, मातृ वंदना योजना से संबंधित प्रोत्साहन राशि तथा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को छात्रवृत्ति संबंधी प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ. राम कुमार शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने कुमारी दीपिका व यश को पोषण संबंधी सूचना पत्र प्रदान किये। उन्होने कक्षा 9 वी में अध्ययनरत हर्षिता विश्वकर्मा व कक्षा 6 वीं में अध्ययनरत भानूप्रिया को लाड़ली योजना संबंधी छात्रवृत्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किये। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कुमारी सुहाना व डिम्पल को लाड़ली लक्ष्मी योजना संबंधी प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत नंदनी व सविता को 5-5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने संबंधी प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आंगनवाड़ी केन्द्र व पोषण वाटिकाओं का वर्चुअली लोकार्पण किया

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन देने के लगातार सफल 20 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार ने ‘‘जनकल्याण और सुराज अभियान’’ के तहत खण्डवा में आयोजित प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस कार्यक्रम में हरदा जिले की टिमरनी परियोजना की 3 आंगनवाड़ी केन्द्रों पटियाकुआ, कासरनी व गाड़ामोड़ खुर्द के भवनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया। इसके अलावा उन्होने हरदा जिले की 76 पोषण वाटिकाओं का भी लोकार्पण किया।

कोई टिप्पणी नहीं