Header Ads

test

करेरा थाना पुलिस ने दो समेक्ची पकड़े

 करेरा (शिवपुरी):-  




पुलिस थाना करेरा ने आज दो समेक्ची 6-6 ग्राम पुड़िया के साथ गिरफ्तार किए हैं।जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर कि दो व्यक्ति सिलारपुर चौराहे पर स्मेक का व्यापार करने के लिए खड़े हैं।उक्त सूचना से अतिशीघ्र कार्यवाही करने हेतु एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी जीडी शर्मा के निर्देशन मैं एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करने पर मौके पर जाकर देखा तो दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल सहित खड़े मिले। जिनका नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम जितेंद्र पुत्र बुध सिंह शिवहरे उम्र 26 साल निवासी नया अमोला थाना अमोला, दूसरे ने अपना नाम अयोध्या पुत्र गोकुल साहू उम्र 46 वर्ष निवासी  काजी मोहल्ला करेरा को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास पारदर्शी स्मेक की पुड़िया जिनमें 6 - 6 ग्राम मादक पदार्थ जेब मे रखी हुई थी। जिसे जप्त की गई तथा एक मोटरसाइकिल भी जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 525/ 21 धारा 8/ 21 एनडीपीसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा कुल 12 ग्राम स्मेक जप्त करने में नगर निरीक्षक अमित भदोरिया, उप निरीक्षक राघवेंद्र यादव, विजय खत्री, आरक्षक सोनू पांडे, भोला सिंह राजावत, देवेश तोमर, शैलेंद्र पाल की सराहनीय भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं