Header Ads

test

80 वर्षीय चम्पालाल की बचत राशि से रौशन होंगे चार आंगनवाड़ी केन्द्र

समाज सेवियों की मदद से आंगनवाड़ियों में लग रही हैं सोलर लाईट

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा:-




कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशन में जनसहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर पैनल लगाकर सोलर लाईट व पंखे लगाने का विशेष अभियान हरदा जिले में जारी है। आंगनवाड़ी केन्द्रों के सभी शासकीय भवनों में सौलर पैनल लगाये जाने का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इसी क्रम में हरदा जिले के भुन्नास गांव निवासी 80 वर्षीय श्री चंपालाल ठाकुर ने शुक्रवार को आलनपुर आंगनवाड़ी केन्द्र पर सौलर पैनल लगाये जाने के लिये 7613 रूपये की राशि कलेक्ट्रेट आकर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता को भेंट की। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने बताया कि वे अपनी घरेलू बचत से 3 आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर पैनल लगाने के लिये इससे पूर्व भी राशि दान दे चुके है। उन्होने कलेक्टर श्री गुप्ता से कहा कि आंगनवाड़ी आने वाले बच्चों के लिए दान कर उन्हें बहुत अच्छा लगता है इसलिये आगे भी इस नेक कार्य के लिये दान करते रहेंगे।

कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि समाज सेवियों के सहयोग से लगे सोलर पैनल आंगनवाड़ी को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेंगे, ये स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में हरदा का एक बड़ा कदम है एवं यह देश के सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति की दिशा में अनूठी पहल है । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में सरकारी भवनों में संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को सौर ऊर्जा से रोशन करने का नवाचार जिले में जारी है। उन्होने बताया कि ज़िले के संपन्न किसान , जन प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी , शासकीय अधिकारी कर्मचारी तो इस अभियान से जुड़ ही रहे हैं , लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों से भी लोग अपनी छोटी छोटी बचतों को आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए दान कर रहे हैं ,जिससे कि आंगनवाडी के बच्चों को रोशनी और पंखे की सुविधा मिल सके। श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह के स्थापित सोलर पैनल बिना ग्रिड और बिना बैटरी के संचालित होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं