थाना झांसीरोड पुलिस ने 48 घण्टे के अन्दर चेन लूट की वारदातों का खुलासा कर दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
शातिर लुटेरों से लूटे गये माल व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को किया बरामद ग्वालियर।
ग्वालियर-दिनांक 14.09.2021:-
दिनांक 11.09.2021 को फरियादी श्रीमती विद्या साहू निवासी यादव कॉलोनी, नाका चन्द्रबदनी ग्वालियर ने थाना झाँसीरोड पर रिपोर्ट की थी कि वह सुबह के समय घूमने गई हुई थी। सुबह के लगभग 06.00 बजे माण्डरे की माता चौराहा, अरबन रसोई के पास काले रंग की मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात दो लड़कों द्वारा उसके गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र छीन लिया गया। उक्त रिपोर्ट पर से थाना झांसीरोड पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 474 / 2021 धारा 392 भा.द.वि. एवं 11/13 एम.पी.डी.पी.के. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार दिनांक 13.09.2021 को फरियादी श्रीमती संगीता कुशवाह निवासी गुप्ता बिल्डिंग के पास, टालू, मोहल्ला, थाना कम्पू ने भी थाने पर आकर रिपोर्ट की कि वह प्रतिदिन की तरह दिनांक 11.09.2021 को घूमने गयी थी, तभी प्रातः लगभग 06.00 बजे उसी स्थान माण्डरे की माता चौराहा, अरबन रसोई से थोड़ा पहले काले रंग की मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात दो लड़कों द्वारा उसका गले का सोने का मंगलसूत्र छीन लिया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना झांसीरोड पर 477 / 2021 धारा 392 मा.द.वि. एवं 11/13 एम.पी.डी.पी.के. एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार दिनांक 31.08.2021 को फरियादी श्रीमती अर्चना पराशर निवासी दर्पण कॉलोनी, गोविंदपुरी ने भी थाना विश्वविद्यालय पर आकर रिपोर्ट की कि मै पैदल अपने घर से थाटीपुर जा रही थी तभी न्यू दर्पण कॉलोनी रोड पर मोटर सायकिल सवार लोगों ने पीछे से मेरा मंगलसूत्र झपटकर छीन लिया और चंबल कॉलोनी की तरफ भाग गये। इस घटना पर से थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 383 / 2021 धारा 392 मा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
उक्त दोनों चेन लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांधी द्वारा अतिo पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व श्री राजेश दंडौतिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय ग्वालियर श्री रत्नेश तोमर को चेन लूट करने वाले आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। अतिo पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झाँसीरोड द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ उक्त दोनों घटनाओं के अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को देखा गया, जिसमें दो संदिग्ध बदमाश मोटर सायकिल पर भागते दिखे। पुलिस टीम द्वारा जरिए मुखबिर उनकी पतारसी की गई एवं मात्र 48 घण्टे के अन्दर उक्त दोनों घटनाओं के आरोपियों को जेएएच कैम्पस से पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों शातिर लुटेरों की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा लूटे गये सोने के 02 मंगलसूत्र के पेंडल एवं कुल 22 सोने के मोती तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जप्त किया गया। दोनों शातिर लुटेरों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त दोनों लूट की वारदातों के अलावा थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में भी करीबन 14-15 दिन पूर्व लूट की घटना करना भी स्वीकार किया, जिसके संबंध में थाना विश्वविद्यालय द्वारा भी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये लुटेरों से शहर में हुई अन्य लूट की वारदातों तथा उनके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बरामद मशरूका : सोने के 02 मंगलसूत्र के पेंडल एवं 22 सोने के मोती तथा प्रयुक्त मोटर घटना में साईकिल ।
सराहनीय भूमिका: उक्त शातिर चेन लूटेरों को पकड़ने में थाना प्रभारी झाँसीरोड मिर्जा आसिफ बेग, उनि० संतोष भदौरिया, चेतन यादव, प्रआर० राशिद खान, मिथलेश्वर सिंह, रामभुवन सिंह, आर जितेन्द्र शर्मा, संदीप सेन, संजय सिंह, रामकेश गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है।
Post a Comment