Header Ads

test

यातायात पुलिस ने आज 28 वाहन चालकों पर की कार्य-वाही की एंव शहर की यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुधारी

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-




 आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार थाना  प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर व यातायात स्टाफ के द्वारा 28 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 11750 रू. का समन शुल्क वसूला गया जिसमें- बिना हेलमेट ,तीन सवारी , बिना सीट बेल्ट , बिना नंबर प्लेट ,ब्लैक फिल्म वाली कार,एवं माल वाहनों में वाहन की बॉडी से ऊंचा माल भरे हुए वाहनों आदि पर चालानी कार्यवाही की गई शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु सड़क किनारे लगी दुकानों एवं फुल्की, चाट के ठेलों को सड़क से दूर लगवाया गया व सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया एवं बार-बार अनाउन्समेंट के बाद भी अव्यवस्थित रुप से बीच रोड पर पार्क वाहनों  को न हटाने पर  ऐसे वाहनों के व्हील लाक किए गए, साथ ही बिना मास्क वाले 04 लोगों पर चालान करते हुए 400 ₹ समनशुल्क वसूल किया गया | संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई. बसंत चौधरी,कपिल अग्रवाल , प्रधान- आरक्षक महेश शर्मा,आरक्षक -   विमल, अभिषेक , होशियार सिंह एवं  हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा|

कोई टिप्पणी नहीं