एनएच 27 सिरसौद चौराहे पर हादसे रोकने में नाकाम प्रशासन,तीन माह हो चुकी पांच मौतें
जनता की मांग , सिरसौद चौरह पर वाहानो की स्पीड कम के हो इंतजाम
आमोलपठा:-लाला परिहार
शिवपुरी:-
जिले के मध्य से गुजरने वाले झांसी कोटा एन एच 27 हाई-वे के सिरसौद चौरह पर दिना व दिन हादसों की आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है ! हादसे में लोगों की या तो जान जाती है ! या फिर वे दिव्यांग हो रहे हैं जिसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार प्रशासन ही है! सड़कों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र थाना स्तर पर पुलिस के द्वारा चिन्हित तो किए जाते हैं लेकिन हादसे रोकने के लिए इंतजाम करने में नेशनल हाईवे के अफसर और स्थानीय प्रशासन नाकाम रहा है! यही कारण है कि हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है ! झांसी से कोटा के बीच नेशनल हाईवे 27 के सिरसौद चौरह पर पिछोर चंदेरी,भोपाल, अशोकनगर, खनियाधाना व एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों से वाहनों का आवागमन रहता है ! जिसके लिए वाहन फोरलेन के सिरसौद चोरह पर वाहन की क्रॉसिंग करते हैं जिसके कारण फोर-लेन पर तेज़ गति के वाहन रोड क्रॉस करते समय रोक भी नहीं पता और पलक झपकते ही दुर्घटना घटित हो जाती है ! दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों ने फोरलेन के सिरसौद चौरह पर प्रशासन और सरकार से ओवर ब्रिज या अन्य इंतजाम किए जाने की मांग की है ! ताकि सिरसौद चोरह पर हो रहे हादसों पर अंकुश लग सके ! आंकड़ों के मुताबिक फोरलेन के सिरसौद चौरह पर तीन माह में सड़क हादसे में पांच मौतें हुई हैं ! इन मौतों के बाद भी सिरसौद चौरह पर वाहनों की स्पीड कम करने के लिए जिम्मेदारों द्वारा कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे ! बता दें कि सिरसौद चौराहे आबादी भरा क्षेत्र होने के साथ साथ पिछोर शिवपुरी ,करेरा, झांसी ,ग्वालियर ,कोटा, इन्दौर,की ओर से आने वाले वाहानो का चोरह है जहां से वाहनों का एक दूसरी शहरों की जगह क्रॉसिंग करते हैं ! वहीं तीन माह पूर्व सिरसौद चौरह पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से पति पत्नी और साली की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हुई थी इसके बाद शुक्रवार की शाम कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे तीन लोगों पर चढ़ गया जिसमें एक युवा की मौत हो गई ! और एक युवा दिव्यांग हो गया ! देखा जाए सभी हादसे ओवर स्पीड और क्रॉसिंग करने के फेर में हुए हैं ! देखा जाए तो सिरसौद चौरह पर वाहनों की तेज़ रफ्तार लोगों की जान ले रही है ! अगर समय रहते सिरसौद चौराहे पर वाहनों की स्पीड और क्रॉसिंग को लेकर इंतजाम नहीं किए गए तो हादसों का आंकड़ा बढ़ता चला जाएगा !
Post a Comment