रोजगार मेले में 262 युवाओं का हुआ चयन
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देश एवं मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में किया गया था। मेले में 11 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मेले में कुल 535 बेरोजगार आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया। इसमें से 514 आवेदको का प्रारंभिक चयन किया जाकर कंपनी एल एंटी कंस्ट्रक्सन ने 20,बेनिफिट्स वेलनेस ने 30, अपोलो मेडस्किल ने 11, डिअर लाइफ ने 12, भारतीय जीवन बीमा ने 17, मैजिक ग्रो ने 12, वी केयर ने 22, अल्टीमेट ने 25, यूनिटी प्लेसमेंट ने 70, भुआणा फार्मर ने 22,व स्टार हेल्थ ने 21 , कुल 262 युवक-युवतियों का टेक्नीशियन, बीमा अभिकर्ता , सेल्समैन, डिस्टिब्यूटर, सेल्स एक्जिक्युटिव ,आदि पदों के लिए ऑफर लेटर दिया गया। मेले में मुख्य रूप से प्राचार्य पॉलिटेक्निक प्राचार्य आईटीआई, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, डीपीएम जिला पंचायत एवं श्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे मेले में प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।जिला रोजगार अधिकारी सिलोटे ने बताया कि आगामी माह में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे जिसमें बेरोजगार युवक-युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। श्री सिलोटे ने बताया कि आज के रोजगार मेले में 47 प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये।
Post a Comment