Header Ads

test

ग्राम पानतलाई में 24 घण्टे चली रामस्ता मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुति दी

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा:-




 ग्राम पानतलाई में कतिया समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित रामसत्ता 24 घंटे चली। आयोजन में विभिन्न गांव के भजन मंडलियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी ।श्रोताओ ने भी डटकर आनंद उठाया। जिनमे कुछ प्रमुख मंडल है। भोला मंडल दुधकच्छ,संत कबीर मंडल पोखरनी,हरिओम मंडल रन्हाई,जय भोले मंडल, छिदगांव तमोली,बजरंग मंडल रिजगाँव,राधाकृष्ण मंडल बारूढघाट, आदि मंडलो ने धार्मिक प्रसंगों पर भजनों की प्रस्तुति दी । साथ ही मंडली के सदस्यो ने पारंपरिक नृत्य भी किया ।

कोई टिप्पणी नहीं