प्रशासन निष्पच्छता से कार्य करे कांग्रेसजनो पर लगाए गए प्रकरण वापस करे अथवा 22 सितंबर को स्वागत रैली निकालने वालो पर प्रकरण दर्ज करें
बाबा साहब का संविधान सबको कानून एक समान: कंाग्रेस
ग्वालियर 17 सितंबर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह, मप्र शासन के पूर्व मंत्री विधायक लाखन सिंह यादव, विधायक सतीश सिंह सिकरवार, प्रदेष महासचिव सुनील शर्मा ने आज कलेक्टर कोशलेन्द्र सिंह से भेंट कर प्रस्ताव देते हुए कहा कि शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा समय≤ पर आयोजित कार्यक्रम बैठक, धरने, प्रदर्शन कोविड 19 के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से किए गए है एवं आमनागरिको द्वारा ताजिए, मोहर्रम, गणेश उत्सव, रामलीला और दुर्गाअष्टमी जैसे कार्यक्रम एवं अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले नागरिक के द्वारा भी कोविड 19 का पालन किया जा रहा है।
कंाग्रेस नेतंाओ ने कलेक्टर को दिए पत्र में कहा कि दिनांक 9 सितंबर 2021 को शंातिपूर्ण ढंग से कोविड 19 का पालन करते हुए नगर निगम मुख्यालय पर बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनायादी सुविधांओ के लिए शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया, इस धरने में भाजपा सरकार से आक्रोशित आम नागरिको द्वारा भागेदारी निभाई गई, उक्त धरने में किसी भी नागरिक को सम्मलित होने के लिए आमंत्रित नही किया गया था, और धरने के समय कोई अशांति अथवा घटना घटित नही हुई है, धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण था और भारी तादाद में पुलिस बल भी मौजूद था, आक्रोशित जनता को रोकना पुलिस का कार्य है धरना स्थल पर सभी ने कोविड 19 का पालन किया और शांतिपूर्ण धरना दिया गया उसके बावजूद भी भाजपा सरकार के दबाव में कांग्रेसजनो पर प्रकरण दर्ज किया गया, जो एक संविधान दो विधान का परिचायक है। 9 सितंबर 2021 केा ही भितरवार मे बाढ़ से पीड़ित बेघर हुए किसानो ने कांग्रेस के शांतिपूर्ण धरने में सम्मलित होकर कोविड 19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए लोकतंत्र में अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की है, बाढ़ से पीड़ित ग्रामीणजनो द्वारा भागीदारी निभाई गई कोविड 19 के अनुरूप फिर भी भाजपा सरकार के दबाव में भितरवार के कार्यक्रम में शामिल काग्रेसजनो पर प्रकरण दर्ज किए गए जो एक संविधान दो विधान का परिचायक है।
कंाग्रेस नेतंाओ ने कलेक्टर को दिए पत्र में कहा कि अविलंब नगर निगम मुख्यालय ग्वालियर एवं भितरवार क्षेत्र में काग्रेसजनो पर लगाए गए प्रकरण वापस लिए जाए या फिर 22 सितंबर 2021 को ग्वालियर में स्वागत रैली करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके समर्थकेा पर प्रकरण कायम किए जाए, क्योंकि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, केन्द्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक संवैधानिक पद पर निवार्चित होने के बाद यह शपथ लेते है कि हम संविधान के अनुरूप कार्य करेंगे, संविधान को अक्षुण रखेंगे, बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में कानून सबके लिए बराबर है, हमे पूर्ण विश्वास है कि जिला प्रशासन पक्षपात न करते हुए निष्पच्छ भाव से नगर निगम मुख्यालय और भितरवार में कार्यक्रम करने वाले कांग्रेसजनो पर लगाए गए प्रकरण वापस कराए जाने हेतु आदेश पारित करने की कृपा करें, दिनांक 15 सितंबर को कलेक्टर ग्वालियर धारा 144 लागू की गई है जिसमे रैली जुलुस निकालना प्रतिबंधित किया गया है अगर धारा 144 का उल्लंघन किया गया जाए तो संविधान की शपथ लेकर संविधान का उल्लंघन करने वालो के द्वारा 22 सितंबर 2021 केा आयोजित स्वागत रैली करने वालो पर प्रकरण दर्ज किए जांए।
Post a Comment