बच्चो की कार्टूंन सीरिज मोटू-पतलू के रचयियता हरविंदर मानकर को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस 2021 देते हुए चेयरमैन योगराज शर्मा।
अनिल मल्हारे(हरदा)
हरियाणा :-
पानीपत बच्चो की कार्टूंन सीरिज मोटू-पतलू के रचयियता हरविंदर मानकर को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस 2021 देते हुए चेयरमैन योगराज शर्मा। मोटू पतलू भारत में तैयार किया गया बच्चों का कार्टून शो है। इसके मुख्य पात्र मोटू और पतलू हैं। यह दोनों मित्र हैं। दोनों हर बार कोई हास्यप्रद समस्याओं में घिर जाते हैं और सौभाग्य से बच निकलते हैं। शो में उनके अन्य सहयोगियों के नाम घसीटा राम, इंस्पेक्टर चिंगम और डॉक्टर झटका हैं Nickelodeon पर प्रसारित होने वाला मोटू—पतलू शो ने भी कम अरसे में बच्चों के दिलों में जगह बना ली है। यह शो क्लासिक कॉमिक स्ट्रिप लोट—पोट पर आधारित है। इसमें दो कैरेक्टर होते हैं। जो फुरफुरी नगरी में रहते हैं। दोनों दोस्त मिलकर हमेशा मजा लगाते हैं। बच्चे अगर घर पर हो तो उन्हें कार्टून देखना काफी पसंद होता है। ये उन्हें हंसाने के साथ मजाक-मजाक में उन्हें अच्छी सीख भी देते हैं।
Post a Comment