शासकीय अशासकीय क्षेत्रो में प्रतिवष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा ने 12 करोड़ो को बेरोजगार किया: कांग्रेसग्
बेरोजगारो ने पकोड़े तल कर चाय बेचकर आक्रोश व्यक्त किया
ग्वालियर 17 सितंबर। अ.भा. यूवा कंागे्रस के आव्हन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर युवा कंाग्रेस के जिला अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना के नेतृत्व मे एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह के मुख्यातिथ्य में यूवा कांग्रेस द्वारा बेरोजगार दिवस पर आंदोलन में फूलबाग चैराहा पर पकोड़े बेचकर, चाय बेचकर भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार केा बेनकाब किया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह, युवा कंाग्रेस के जिला अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ यूवांओ को रोजगार शासकीय अशासकीय क्षेत्रो में देने का वाद करने वाली भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार ने 12 करोड़ो को बेरोजगार कर दिया है शिक्षित यूवा आज रोजगार पाने के लिए दर दर भटक रहा है, एमबीए और इंजनिंयरिंग छात्र पकोड़े और चाय बेचने को मजबूर हो गए है, भाजपा सरकार द्वारा शासकीय क्षेत्रो में नोकरी के लिए आवेदन आंमत्रित किए जाते है इंटरव्यू नही कराए जाते, और अशासकीय क्षेत्रों में भाजपा द्वारा रोजगार देेने की बात करना बेईमानी हो गई है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की सरकारों ने यूंवाओ के साथ धोखा किया है आज पूरे देश और मप्र के यूवाओ में आक्रोश व्याप्त हो गया हे, राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस सरकार को चेतावनी है कि यूवांओ के साथ खिलवाड़ बंद करे। अन्यथा यूवा तरूणाई आगे और अंादोलन करेगी।
धरने में कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह माहोर, वीर सिंह तौमर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूचि गुप्ता, महिला कंाग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष वीणा भारद्वाज, सीमा समाधिया, प्रेमनारायण यादव, तरूण यादव, मुनेन्द्र भदोरिया, पुष्पेन्द्र बाबूजी, अभिजीत तौमर, सौरभ जेन, कुलदीप शर्मा, अजय गुर्जर, अजीत गोस्वामी, मुकेश चैरसिया, जसवंत वर्मा, फैज खान, संजीव दीक्षित, अश्वनी अगरैया, लावण्य शर्मा, संजीव देवतवाल, शिवा तौमर, अमन लक्षकार, आकाश सिंह, मुनेन्द्र तौमर सहित भारी संख्या में बेरोजगार उपस्थित थे।
Post a Comment