Header Ads

test

करेरा से सुबह गायब हुआ 14 वर्षीय जयंत जोशी, करैरा पुलिस को ग्वालियर में मिला शाम को उसके पिता को सौपा

करैरा:- 




करेरा कस्बे से 14 वर्षीय जयंत जोशी पुत्र मनोज जोशी जो सुबह घर से बिना बताए गायब हो गया था वह करेरा पुलिस को ग्वालियर बस स्टैंड पर मिला । जानकारी के अनुसार कस्बा करेरा से 16 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे मनोज जोशी पुत्र रामजीलाल जोशी निवासी बघेदरी दरवाजा करेरा ने थाने  आकर बताया कि आज सुबह करीब 4:00 बजे मेरा लड़का जयंत जोशी उम्र करीब 14 साल घर से बिना बताए कहीं चला गया है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने जयंत जोशी की पतारसी हेतु पुलिस फोर्स के प्रधान आरक्षक संतोष कुमार एवं आरक्षक मनीष कुमार को भेजा। जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सुबह शिवपुरी, झांसी एवं ग्वालियर जाने वाली बसों के कंडक्टर से मोबाइल फोन से चर्चा कर एवं गुम हुए बच्चे का फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर जयंत जोशी की पतारसी की गई। तो पता चला कि ग्वालियर जाने वाली बस से उक्त लड़का सुबह बैठा है। जिसे शासकीय कार्य पर गए करैरा थाने के आरक्षक लोकेंद्र सिंह को मोबाइल से सूचना देकर ग्वालियर बस स्टैंड पर पहुंच कर उक्त लड़का जयंत जोशी को संरक्षण में लिया गया। जो बाद में ग्वालियर से वापस आकर गुम हुए लड़के जयंत जोशी के पिता मनोज जोशी को थाने पर सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस तत्परता से गुम हुए बालक के पिता मनोज जोशी ने पुलिस थाना करेरा का आभार माना व धन्यवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं