नेशनल लोक अदालत में जमा हुआ 1 करोड़ 58 लाख 19 हजार संपत्तिकर और जलकर
ग्वालियर दिनांक 11 सितम्बर 2021ः-
सम्पत्तिकर एवं जलकर के लंबित प्रकरणों में वसूली के लिए आयोजित नेशनल लोक अदालत में आज शनिवार को 1 करोड़ 58 लाख 19 हजार 418 रुपए संपत्तिकर एवं जलकर के रूप में जमा हुए तथा संपत्तिकर एवं जलकर के 2383 प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही हुआ।
निगमायुक्त श्री आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय सदस्य सचिव मप्र राज्यजिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला न्यायालय ग्वालियर के आदेशानुसार कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते लोकआदलत का आयोजन नगर निगम के समस्त क्षेत्रीय-वार्ड कार्यालय क्रमांक 1 लगायत 25 एवं जिला न्यायालय परिसर में किया गया। निगमायुक्त श्री तिवारी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में संपत्ति कर के 658 प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया गया तथा 76 लाख 29 हजार 731 रुपए संपत्तिकर के रूप में निगम कोष में जमा हुए।
इसके साथ ही जल कर के 1725 प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया गया तथा कुल 81 लाख 89 हजार 687 रुपए जल कर के रूप में निगम कोष में जमा हुए।
मुरार उपखंड में जमा हुआ 28 लाख 36 हजार 729 जलकर
उपायुक्त श्री ए पी एस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लोक अदालत में मुरार जल प्रदाय उपखंड में जल कर के 606 प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया गया तथा 28 लाख 36 हजार 729 रुपए जलकर के रूप में जमा हुए। वहीं ग्वालियर उपखंड में जल कर के 405 प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया गया तथा 20 लाख 15 हजार 753 रुपए जलकर के रूप में जमा हुए। इसके साथ ही सहायक यंत्री श्री केसी अग्रवाल ने बताया कि लश्कर पश्चिम उपखंड में जल कर के 595 प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया गया तथा 23 लाख 800 रुपए जलकर के रूप में जमा हुए। इसके साथ ही लश्कर पूर्व उपखंड में जल कर के 10 लाख 36 हजार 405 रुपए जलकर के रूप में जमा हुए।
Post a Comment