कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
शिवपुरी:-राहुल जैन रुद्र
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी अंचल सहित जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने अमर हुए उन शहीदों को स्मरण रखने का आग्रह किया है, जिनके पावन बलिदानों के कारण आज आम भारतवासी स्वतंत्र होकर स्वतंत्र भारत में सांस ले रहा है। यह दिवस स्वतंत्रता के परवाने अमर शहीदों को पुण्य स्मरण कर उनके सपनों को साकार करने की प्रतिज्ञा लेने का है। एक बार पुनः स्वतंत्रता दिवस की शिवपुरी जिले के समस्त वासियों को हार्दिक शुभकामनायें।
Post a Comment