Header Ads

test

गड्डो कि भरमार वाहन चालको हो रहे परेशान

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा:-



 क्षेत्र की प्रमुख मार्गों में से एक है पानतलाई से रन्हाईकला  मार्ग रोड पर जगह गड्ढे हो रहे है रोड खराब होने से वाहन चालको को अच्छी खांसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोक निर्माण विभाग द्वारा पानतलाई से रन्हाई कला मार्ग जिसकी लंबाई 4.50 किमी है कार्य की लागत 310.73 से ठेकेदार अमृतलाल जैन द्वारा 04 मार्च 2016 का निर्माण शुरू हुआ जनवरी 2017 को पूर्ण हुआ आलम यह है मार्ग से डामर तक गायब हो गई है इससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है । मार्ग के फूटने से गिट्टियां निकल आई हैं। इससे वाहन पंचर भी हो रहे हैं मालूम हो क्षेत्र की जनता को हरदा जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी रास्ता यही है, ग्राम रन्हाई कला का युवा कुलदीप लोमारे ने बताया कि विभाग को इस ओर ध्यान देकर गड्ढों को भरवाना चाहिए जिससे वाहन चालकों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिल सके इस मार्ग से सेकड़ो गांव जुड़े हुए है छिदगांव तमोली पानतलाई दुधकच्छ रहटगांव कनगांव खमगाव कासरनी सिंघनपुर सहित अन्य गांव 


ग्राम रन्हाई कला का युवा कुलदीप लोमारे का कहना है कि जल्द से गड्ढे को भरा जाए जिससे वाहन चालकों समस्या से निजात मिल सके गड्ढा इतना बड़ा हो गया कि बारिश का पानी भरा जाने के कारण गड्ढे की गहराई का अन्दाजा लगा पाना मुश्किल होता है तीन सवारी वाहन निकालने कई बार लोग गड्ढे में गिर गए किसी दिन बड़ी दुर्घटना न हो जाये इसको देखते हुए विभागीय अधिकारि इस ओर जल्द से ध्यान देकर गड्ढों को भरवाना चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं