Header Ads

test

मिशन समर्पण श्योपुर की टीम कर रही बाढ़ पीड़ितों की सहायता

राहुल जैन रुद्र

शिवपुरी:-


मिशन समर्पण ग्रुप एवं सेवा परमो धर्म ग्रुप सवाई माधोपुर द्वारा श्योपुर व बडो़दा तहसील के धानोंद, वासोंद, बीचगावडी़, धनखेडा़ व इन्द्रपुरा आदि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों मे राशन सामग्री,जूते-चप्पल एंव कपड़े एवं श्यौपुर के मेडिकल के कुछ युवाओ द्वारा दवाई आदि वितरित की।सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर से गाड़ी से राहत सामग्री लेकर श्यौपुर मध्यप्रदेश गए थे एवं मौक़े पर सवाई माधोपुर से रोशन सैनी, विक्की खटीक, नितेश मीना और श्यौपुर से पवन सैनी,निक्की गुप्ता, श्यामा मीना, ज़ाहिद खान आदि कर्यकर्ता मौजूद

कोई टिप्पणी नहीं