प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों के लिए वरदान है
हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट
हरदा :-
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट से प्रधानमंत्री स्वनिधि संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में बैठे स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में जब छोटे व्यवसायियों के धंधे बंद हो गए थे, ऐसे में स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत ब्याज मुक्त 10 हजार रुपये का ऋण छोटे व्यवसायियों को उनका व्यवसाय फिर से चालू करने के लिए दिया गया था। यह योजना इन छोटे व्यवसायियों के लिए वरदान सिद्ध हुई है। जिन व्यवसायियों ने 10 हजार रुपये का ऋण समय पर चुका दिया है, उन्हें 20 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है और 20 हजार रुपये का ऋण चुकाने के बाद उन व्यवसायियों को 50 हजार रुपये का ऋण भी दिया जाएगा ताकि वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सके। हरदा शहर में नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हरदा नगर के 980 गरीब व्यवसायियों को 10-10 हजार रुपये का ऋण उनके व्यवसाय को पुनः स्थापित करने के लिए दिए गए हैं। इनमें से 89 लोगों को ऋण चुकाने के बाद 20 हजार रुपये का ऋण भी दिया जा चुका है। कार्यक्रम में विभिन्न वार्डों के पार्षद गण भी मौजूद थे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से भी हरदा शहर के सैकड़ों गरीब आवासहीन लोगों का स्वयं का पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हो चुका है।
Post a Comment