Header Ads

test

रेडिऐन्ट में स्टार्टअप गाइडेंस सेमीनार आयोजित

राहुल जैन रुद्र (शिवपुरी)



रेडिऐन्ट महल रोड षिवपुरी पर स्टार्टअप मार्गदर्शन सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक युवाओं ने अपनी रूचि अनुसार व्यवसाय चुनने एवं परियोजना निर्माण संबंधी टिप्स प्राप्त किये। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिए रेडिऐन्ट ग्रुप, प्रक्षेप एवं जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “स्टार्टअप गाइडेंस” सेमीनार में एम्प्लॉयमेंट एवं उद्यमिता विशेषज्ञ वी. पी. एस. सेंगर ने जिले के बेरोजगारों एवं अपना उद्यम आरम्भ करने व्यक्तियों को मार्गदर्शन दिया। श्री सेंगर ने बताया कि निर्माण एवं सर्विस सेफ्टर्स में कम्पनी, ट्रस्ट सोसायटी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण की जानी चाहिए। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “ स्टार्टअप” के तहत एम.एस.एम.ई अन्तर्गत पंजीयन कराकर सरकारी मदद हासिल हो सकती है।


परिश्रम, लगन,धैर्य, निर्णय लेने की क्षमता नया अविष्कार, इनोवेशन के साथ अपनी क्षमता अनुसार व्यवसाय का चयन किया जाए तो सफलता मिलना तय है आप अपना उद्यम आरम्भ कर स्वयं रोजगार प्राप्त करते है वही अनेक व्यक्तियों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते है। आयोजन के आरम्भ में रेडिऐन्ट के संचालक शाहिद खान ने मुख्य प्रशिक्षक सेंगर व शुभम गर्ग को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा स्वागत भाषण दिया। आभार अखलाक खान ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में अनेक छात्र-छात्राएं एवं स्टार्टअप मार्गदर्शन की चाह रखने वाले व्यक्ति शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं