Header Ads

test

मैं भाषण देने नही सुखदुख का साथी बनके आया हूॅ - शिवराजसिंह चैहान

नरवर से मदनलाल अग्रवाल की रिपोर्ट




नरबर। 02 एवं 03 अगस्त रात्रि को मडीखेडा एवं मोहनी डैम के कंन्ट्रोल रूमों पर तैनात किये गये जिम्मेवार अधिकारियों के स्थान पर छोटे लेवल के कर्मचारियों द्वारा अचानक आये पानी के फ्लड के बाद मडीखेडा के 10 एवं मोहनी डैम के 23 गेटों को बिना सूचना के लापरवाही पूर्ण तरीके से खोले जाने के बाद सिंध में आई बाढ के कारण नरवर क्षेत्र के मोहनी पीपलखाडी ख्यावदा पनघटा, सिकन्दरपुर एवं नरवर का सूडा, पुल्हा, बहगवा धमधौली आदि ग्रामों में सिंधकिनारे बसे लोगो को तबाह करने वाले बाढ के कारण प्रभावित ग्रामीणांे के बीच आज प्रदेष मुख्यमंत्री षिवराजसिंह जवाहर नवोदय विघालय के विषाल प्रोग्राम हाॅल में आयोजित बाढ पीडितों से मिलन कार्यक्रम के तहत भारी बर्षा के बीच देर शामः तक पहुॅचे चैहान ने कहाकि मैं यहाॅ भाषण देने नही आज लोगो के बीच सुखदुख का साथी बनकर आया हूॅ क्षेत्र में 100 सालों में ऐसी भयानक बाढ नही देखी गई जो सैलाब के रूप में अचानक आकर बस कुछ बर्वाद कर गई लोगो का अनाज फसलें पषु, मकानात आदि सबकुछ बह गया वमुष्किल से इंसानों की जिदंगी बच पाई है, ऐसी आपदा के समय में मैं आपको कष्ट की हालत में नही देख सकता हूॅ। 


बचाव दल व स्वयं सेवकों की प्रसंषा करते हुये कहाकि हर बार पानी में नही डूबना है, इसके लिए ऊचाई वाले सुरक्षित स्थान पर बसाहट करेंगें। प्रत्येक पीडित को हर संभव सहायता का प्रण करते हुये चैहान ने कहाकि प्रषासन द्वारा ईमानदारी से सर्वे कार्यकर किसी भी पीडित के नाम सर्वे से छूटना नही चाहिए यदि पीडितों का नाम संबंधित कर्मचारियों द्वारा छोडा गया तो उसे नौकरी लायक नही रहने दिया जावेंगा। चैहान ने सर्वे सूची पंचायत भवनों पर चस्पा की जाकर पारदर्षिता बरतने की बात कहकर पीडित लोगो को संकट से निकलने की वचन बद्वता दौहराकर कहाकि पीडितांें की सेवा में कोई कसर नही छोडंेगें। चैहान ने राहत पुर्नवास एवं पुनः निर्माण के कार्य पर विषेष ध्यान देकर फूल सडकें व विघुत व्यवस्थाऐं बहाल करने व पीडित लोगो को चरणवद्व तरीके से हर संभव सहायता प्रदान करने एवं उनके सुखी जीवन को पुनः स्थापित किये जाने की बात कही है। उक्त मौके पर भाजपा नेतागण वीरेन्द्र रघुवंषी, महेन्द्रसिंह यादव, जसवंत जाटव, सुरेष राठखेडा, राजकुमार खटीक, रमेष खटीक, राजू बाथम, मुकेष चैहान, आदि के अलावा क्षेत्रीय नेतागण एवं करैरा के काॅग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव के अलावा ग्वालियर के डी.आई.जी राजेष हिंगडकर षिवपुरी एस.पी राजेष चन्देल, कलेक्टर षिवपुरी अक्षयकुमारसिंह, करैरा एस.डी.एम रविअंकुर गुप्ता, नवागत नरवर तहसीलदार मनीषषर्मा आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।  


कोई टिप्पणी नहीं