एबी नेगेटिव ब्लड ग्रुप के लिए परेशान था भिंड निवासी विनोद मिश्रा अमित गोयल को फोन लगाया तो मिली सहायता
भिंड से आए मरीज विनोद मिश्रा शिवपुरी में ही ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ
रुद्र जैन शिवपुरी:-
सर्वे भवंतु सुखिन सर्वे संतु निरामया इन दो पंक्तियों का अनुसरण कर जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी की NGO जरूरतमंद मरीजों को सहज रक्त उपलब्ध कराने का परोपकारी कार्य कई समय से कर रही है। इसी क्रम में जब बीते रोज समिति के अध्यक्ष अमित गोयल के पास भिंड से मरीज विनोद मिश्रा का फोन आया और उन्होंने अपनी परेशानी बताई कि उन्हें बवासीर है। जिसके कारण उन्हें लगातार ब्लड की आवश्यकता पड़ती रहती है। साथ ही बताया कि उन्हें अभी तत्काल एबी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्वालियर तक प्रयास किया लेकिन इस ग्रुप का ब्लड ग्वालियर में भी नहीं मिला जिस पर जवाब में जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के NGO अध्यक्ष अमित गोयल ने सहज भाव से कहा कि आप अपने अच्छे इलाज के लिए शिवपुरी ही आ जाएं जिससे हम ब्लड दिलवाने के अलावा आपकी देखरेख भी कर सकेंगे क्योंकि यदि एक के बाद और ब्लड की डिमांड यदि डॉक्टर के द्वारा की गई तो फिर आपको परेशानी होगी, अंधे को क्या चाहिए दो आंख मरीज विनोद मिश्रा तत्काल शिवपुरी आए।जहाँ उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया। जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी NGO के सदस्य अंकित सोनी द्वारा इन्हें एबी नेगेटिव ब्लड उपलब्ध करा दिया गया।जहाँ भिंड निवासी मरीज विनोद मिश्रा एवं उनके परिजनों ने जय माई मानव सेवा समिति का आभार व्यक्त किया है। समिति के अध्यक्ष अमित गोयल ने एक बार फिर उनसे आग्रह किया गया कि यदि आपको दोबारा भी आवश्यकता पड़ती है तो आप बेझिझक फोन लगा कर अवगत करा सकते हैं हम अपनी ओर से आपकी पूर्ण रूप से मदद करने का प्रयास करेंगे।
Post a Comment