Header Ads

test

पोखरनी उबारी खिरकिया मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल के नीचे गिरी जीप

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-




तेज गति से आ रही एक जीप पुल के नीचे गिर गई पुल क्षतिग्रस्त था मिली जानकारी के अनुसार जीप में 4 लोग सवार थे  हालांकि सभी को मामूली चोट आई है सभी एकदम सुरक्षित है नही तो बड़ी घटना घट सकती थी स्थानीय सौरभ चौरे ने बताया कि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद जीप को बाहर निकाला

जानकारी के अनुसार जीप सवार परिवार सोन खेड़ी से खिरकिया होते हुए बरमलाय जा रही थे पोखरनी से खिरकिया लगभग 2:30 किलोमीटर का सीधा रास्ता होने के कारण इस कच्चे मार्ग पर प्रतिदिन दगड़ खेड़ी बोथ्या पलानी चीज कडोली झूमर खाली लहाडपुर पिपलानी चिकली भंवर ली सोंडाया बाबा आदि दर्जनों गांव से लोगों का आवागमन होता है छीपाबड़ तरफ से आने जाने में उन्हें 8 किलोमीटर की दूरी के साथ-साथ ज्यादा समय और ईंधन लगता है ज्ञात हो कि लगभग 20 वर्ष पहले बनाई गई पुलिया विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है इस संबंध में अनेकों बार समाचार पत्रों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है इसके बाबजूद इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ग्रामीणों की मांग जल्द पुल की मरम्मत की जाए ।

कोई टिप्पणी नहीं