Header Ads

test

अति वर्षा में हुआ नुकसान जानकारी ना देने पर पटवारी को किया निलंबित

 राहुल जैन रुद्र शिवपुरी



शिवपुरी जिले के तहसील करैरा अंतर्गत ग्राम आवास एवं चौका में पदस्थ पटवारी आसिफ खान को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने तथा मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण अपील एवं नियम 1966 के उप नियमों के तहत अनुविभागीय अधिकारी अंकुर रवि गुप्ता ने निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार करैरा द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर उक्त पटवारी आवास एवं चौका से दिनांक 5 अगस्त 21 से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उक्त पटवारी का मोबाइल भी बंद आ रहा था। उनके हल्का चौका एवं आवास की अति वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी भी प्राप्त ना होने के कारण उक्त पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी उक्त पटवारी आसिफ खान द्वारा कोरोना व  उपार्जन कार्य में लापरवाही बरती गई थी तथा बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर रहने तथा वरिष्ठ निर्देशों की अवहेलना भी की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं