आबकारी विभाग की कच्ची शराब माफियाओं पर कार्रवाई/
डबरा ब्रेकिंग//-भरत रावत(डबरा)
आज दिनांक 14- 08 - 2021को जिला ग्वालियर के कलेक्टर श्रीमान कौशलेंद्र विक्रम सिंह जी श्रीमान आबकारी उपायुक्त श्री नरेश कुमार चौबे जी एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री संदीप शर्मा जी के के मार्गदर्शन में आमीन खान आबकारी उपनिरीक्षक डबरा के नेतृत्व में मुखिबर की सूचना पर कंजरो का डेरा ग्राम चितोली नहर किनारे एवं ग्राम इकरा व बेरनी में कार्रवाई की जिसम 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 16000 रुपए आंकी गई है । इस कार्रवाई में 02 प्रकरण कायम किये गये एवम एक खाली तलाशी कायम की इस कार्यवाही मे आबकारी से प्रधान आरक्षक बलवीर प्रसाद कटारे, सुरेश सरल ,राजेन्द्र जोनवार, रवि बघेलआबकारी आरक्षको एवम लाल सिंह ,प्रेमदास ,यदुनाथ, मानसिंह ,सुरेश नगर सैनिकों की एवं एसएएफ डबरा के जवानों मेए एस आई मुनेश सहाय, विष्णु कांत दीक्षित, वीरेंद्र सिंह ओंकार सिंह की सराहनीय भूमिका रही l लॉकडाउन के चलते अवैध मदिरा के परिवहन संग्रह ,निर्माण व विक्रय की रोकथाम व उस पर अंकुश लगाने हेतु एवम जहरीली शराब दुर्घटना की पुनरावृति न होने पाए इसके लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे जारी रहेगी
Post a Comment