Header Ads

test

लॉकडाउन में निःशुल्क खाद्यान्न मिलने से परिवार का पालन पोषण हुआ आसान

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा :-



प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के हितग्राहियों ने कहा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में ‘‘अन्न उत्सव’’ मनाया गया। इस अवसर पर गरीब हितग्राहियों को थैलों में सम्मान के साथ खाद्यान्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री दुर्गादास उइके व कलेक्टर श्री संजय गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान भुवनखेड़ी निवासी जगदीशप्रसाद को भी थैले में निःशुल्क खाद्यान्न दिया गया। इस अवसर पर जगदीश ने कहा कि वह मजदूरी करके अपने दो बच्चों और पत्नि सहित छोटे से परिवार का पालन पोषण करता है। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान मजदूरी न कर पाने से घर की आय ही बंद हो गई थी और लगने लगा था कि अब परिवार के भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। ऐसे में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना प्रारम्भ की तो गांव में ही निःशुल्क खाद्यान्न मिल गया, जिससे परिवार का पालन पोषण आसान हो गया। इसके अलावा गांव के ही नानकराम ने बताया कि उसके परिवार में उसके परिवार में 5 बच्चे और पत्नि है। मजदूरी करके जैसे तैसे परिवार पाल रहे है। पिछले दिनों कोरोना के कारण लॉकडाउन के हालात बने तों घर से बाहर निकलना बंद हो गया, जिससे मजदूरी पर नहीं जा सके। ऐसे में यदि सरकार मुफ्त में खाद्यान्न नहीं देती, तो भूखो मरने की स्थिति बन जाती।

कोई टिप्पणी नहीं