राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी की एक ओर उपलब्धि
रुद्र जैन शिवपुरी:-
कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में शिवपुरी जिले ने रा से यो जिला सगंठक डॉ एस एस खंडेलवाल के मार्गदर्शन में कोविड 19 जागरूकता अभियान एव वैक्सीनेशन अभियान में काफी सक्रिय भूमिका निभाई एव जन साधारण को जागरूक किया कार्यक्रम अधिकारी डॉ पालवी शर्मा ने बताया कि संपूर्ण जीवाजी विश्वविद्यालय परीक्षेत्र से विभिन्न जिलों से 14 स्वयंसेवकों का चयन किया गया जिन्होंने कोरोना काल मे अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी है जिसमें शिवपुरी जिले से शा पी जी महाविद्यालय के रा से यो इकाई क्र 1 के स्वयंसेवक प्रदुमन गोस्वामी को कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान एवं कोरोना के दौरान अपनी विशेष सेवाएं प्रदान करने पर जीवाजी विश्वविद्यालय कुलपति प्रो संगीता शुक्ला द्वारा कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र एवं ट्रैकसूट भेंटकर सम्मानित किया गया प्रदुमन ने शिवपुरी आने पर जिला सगंठक डॉ एस एस खंडेलवाल से आशीर्वाद लिया एव उन्होंने उसे ओर अच्छा कार्य इसी लगन के साथ करने की शुभकामनाएं दी,प्रदुमन के समानित होने पर, प्रोफ़ेसर पल्लवी शर्मा ने शुभकामनाएं दी।
Post a Comment