मंत्री कमल पटेल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
ग्रीष्मकालीन मूंग का कोटा एक लाख 13 हजार मीट्रिक टन बढ़ाया गया
हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट
हरदा :-
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों के हित में निरंतर लिये जा रहे निर्णयों के लिये केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया है कि भारत सरकार ने एक लाख 13 हजार मीट्रिक टन ग्रीष्मकालीन मूंग की अतिरिक्त खरीदी के लिये अनुमति प्रदान कर दी है।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि पूर्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार की अनुमति उपरांत एक लाख 34 हजार मीट्रिक टन ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी की जा रही थी। अब भारत सरकार द्वारा एक लाख 13 हजार मीट्रिक टन अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी की अनुमति दी गई है। प्रदेश में किसानों से अब 2 लाख 47 हजार मीट्रिक टन मूंग खरीदी जायेगी। इससे किसानों द्वारा उत्पादित ज्यादातर मूंग का उपार्जन समर्थन मूल्य पर प्रदेश सरकार करेगी।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पहली बार ग्रीष्मकालीन मूंग के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिये अनुमति प्रदान की गई। केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध पर एक लाख 13 हजार मीट्रिक टन की अतिरिक्त अनुमति प्रदान कर किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया है। निरूसंदेह इससे किसान लाभान्वित होंगे।
Post a Comment