Header Ads

test

तहसील कार्यालय में संपूर्ण पटवारी बस्ता जमा कर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर

 शिवपुरी करैरा:-


 मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश के सभी पटवारी चरणबद्ध आंदोलन के तहत दिनांक 10 अगस्त 2021 से तहसील कार्यालय में संपूर्ण पटवारी बस्ता जमा कर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर जा रहे हैं अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल के आंदोलन में पटवारी संघ करेरा भी शामिल हो गया है पटवारी संघ की 3 मांगे हैं 1.सीपीसीटी की अनिवार्यता समाप्त की जाए 2. पटवारियों के ग्रह जिले में स्थानांतरण किए जाएं 3.ग्रेड पे 2800 किया जाए मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं ।बाढ़ आम लोगों व किसानों पर कहर बनकर टूट रही है इसलिए इन 8 जिलों के पटवारियों ने निर्णय लिया है कि प्राकृतिक आपदा के समय में पटवारी किसान भाइयों के साथ खड़ा है ऐसी संकट की घड़ी में पटवारी किसान भाई के हर सुख दुख में साथ खड़ा रहेगा। किसान भाइयों को हर संभव मदद पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मकान, पशु व जान हानि का सर्वे पूर्ण कर पीड़ित किसान को राहत राशि भी पहुंचा दी गई है । पटवारियों ने कोरोना काल में भी जान जोखिम में डालकर कोरोना से बचाव में पूरा सहयोग किया था। अब भी पटवारी पीछे नहीं रहेगा। किंतु प्राकृतिक आपदा में सहयोग के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा । 15 अगस्त तक राहत संबधी सभी कार्य किये किन्तु 16 अगस्त से पटवारियों न अनिश्चितकालीन  कलमबंद हड़ताल प्रारंभ कर दी है। किसान भाइयों व प्रशासन से सहयोग की आशा करते हैं शासन से भी किसी भी प्रकार की कोई लड़ाई नहीं है मध्य प्रदेश पटवारी संघ मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह जी से वेतनमान का सम्मान चाहते हैं मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज जी से आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस बार पटवारियों को उचित सम्मान देकर अनुग्रहित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं