Header Ads

test

थाना इंदरगंज पुलिस ने चोरी के सामान सहित बदमाश को किया गिरफ्तार

 ग्वालियर दिनांक 07.08.2021:-



 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे के निर्देशानुसार चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्री सतेन्द्र सिंह तोमर व नगर पुलिस अधीक्षक इंदरगंज श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया।



वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी इंदरगंज निरी राजेन्द्र सिंह परिहार ने थाना क्षेत्र में लंबित चोरी के अपराधों में तकनीकी साक्ष्य एकित्रत कर उनका बारीकी से परीक्षण किया। परीक्षण में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर थाना क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 07.08. 2021 को थाना प्रभारी इंदरगंज को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 05.08.2021 को थाना क्षेत्र में हुई चोरी में संलिप्त संदेही को खटीक मौहल्ला रोशनीघर पार्क के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी द्वारा मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर एक सदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया। पकड़े गये चोर की निशादेही पर पुलिस द्वारा उसके घर से चोरी गया मशरूका 01 लेपटॉप तथा 01 मोबाईल बरामद कर लिया गया। पुलिस द्वारा उक्त चोर से जिलें में हुई अन्य चोरी की वारदातों के बरामदगी व चोरी के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जा रही है।


ज्ञात हो कि फरियादी द्वारा दिनांक 05.08.2021 को थाना इंदरगंज में आकर आवेदन दिया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके लेपटॉप व मोबाइल को चोरी कर लिया गया है। फरियादी के आवेदन पर से थाना इंदरगंज पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर घटना कारित करने वाले चोर की तलाश प्रारंभ कर दी थी।


बरामद मशरूका: 01 लेपटॉप, 01 मोबाइल।


बरामद मशरूका उक्त चोर को पकड़कर माल बरामद करने में थाना प्रभारी निरी0 राजेन्द्र सिंह परिहार, सउनि सुघर सिंह, का०सउनि बृजलाल यादव, शेख शकील, का०प्रआर राजकुमार राठौर, हेमंत सिंह, आर० श्याम जाट, नीरज, मुकेश शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, विवेक डंडोतिया की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं