Header Ads

test

पटवारियों ने रैली निकालकर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा मांगे न माने जाने पर करेंगे आंदोलन

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

 हरदा:-



 मंगलवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला हरदा द्वारा पटवारी संघ भोपाल के चरणबद्ध आंदोलन के तहत अवकाश के दूसरे दिन गुप्तेश्वर मंदिर हरदा नार्मदीय धर्मशाला चौक से नारायण टाकीज, सरकारी अस्पताल, गुर्जर बोर्डिंग होते हुए जिला कार्यालय हरदा तक रैली निकालकर स्मरण पत्र ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल को मुख्यमंत्री,राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव राजस्व विभाग एवं उपायुक्त भू अभिलेख भोपाल के नाम से पटवारी संघ की वर्षो से लंबित मांगो का निराकरण कर आदेश प्रसारित किये जाने के संबन्ध में ज्ञापन दिया गया। प्रांतीय संवाद अध्यक्ष राजीव जैन व जिला अध्यक्ष सुमेर सिंग राजपूत ने बताया की पटवारीयों का वेतनमान विगत 22 वर्षों से उन्नयन नहीं किया गया है, जबकि इसी अवधि में अन्य विभागों के समकक्ष कर्मचारी कैडरों, जिनका वेतन तत्समय पटवारी से कम था , के वेतनमान का उन्नयन किया जा चुका है। तथा पटवारियों को ग्रह जिला में पदस्थापना  की जाये, नये पटवारियों की सीपीसीटी  की अनिवार्यता सबंधी नियम समाप्त किया जाए। पटवारी संघ के प्रवक्ता सुभाष मर्सकोले द्वारा बताया गया की उक्त तीन सूत्रीय मांगों के चरणबद्ध आंदोलन के चलते जिले के समस्त पटवारी 2 अगस्त से 4 अगस्त 2021 तक सामुहिक अवकाश पर है। तथा 5 अगस्त 2021 को सभी पटवारी वेब जी आई एस सहित समस्त ऑनलाइन कार्यो का बहिष्कार कर देंगे। यदि लम्बित मांगें सबंधी आदेश नहीं होने पर 10 अगस्त 2021 से अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल पर चले जायेंगे। उक्त ज्ञापन में प्रदेश संगठन मंत्री अशोक मालवीय, अनुराग करोलिया, जिला सचिव सुनील शर्मा, तहसील अध्यक्ष संतोष गौर, फुलसिंग उईके, शिवनारायण बघेल, एल आर धुर्वे, दिनेश इवने सहित सतीश जोशी, अजय बछोतिया, गोकुल घाटे, अविनाश भारद्वाज, संदीप भायरे, विशाल राजपूत, विकास जोशी, कपिल प्रधान, जवाहर पटेल, शालीगराम देवड़ा, उदय उइके, सुनील गौर, अलकनंदा ठाकुर, किरण मिश्रा, मिताली ठाकुर, दीपिका धुर्वे, रेणुका कामले, श्रेया तोमर, सपना जागेत, आरती यादव, हिफजाना खानम, श्याम पुरते, राजेश वर्मा, पंकज बछानिया, राघवेन्द्र सिंग मौर्य, दीपक राजपूत, आशीष मालवीय, शशिशेखर, ब्रजेश चौबे, राहुल कनाडे सहित जिले के समस्त पटवारी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं