आजादी का अमृत महोत्सव’’ में स्कूल शिक्षा विभाग करेगा उत्साहपूर्वक भागीदारी
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियाँ ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत श्रंखलाबद्ध रूप से आयोजित की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस जन-उत्सव में प्रदेश के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों, पालकों और शैक्षणिक स्टाफ की उत्साहपूर्वक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ राष्ट्रीय गौरव व स्वाभिमान से जुड़ा है। इसमें प्रदेश के समस्त शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त और अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों, पालको, शैक्षिक प्रशासकों और शैक्षणिक स्टाफ को विभिन्न गतिविधियों के संबंध में सूचित किया गया है। इस गतिविधि में सहभागिता के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 है।
Post a Comment