Header Ads

test

सर्किल जेल में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर


शिवपुरी:-



स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सर्किल जेल शिवपुरी में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल. शर्मा के निर्देशन में किया गया। जिसमें मानसिक रोगी, टीबी के संभावित मरीज तथा एचआईवी एड्स एवं नेत्र रोग से पीड़ित 75 बंदियों का परीक्षण किया गया। शिविर में प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने 52 नेत्र रोगियों का परीक्षण करने पश्चात 18 बंदियों को चश्मे के नम्बर वितरित किये गये। 


इस शिविर का उद्घाटन जेलर श्री अतुल सिन्हा द्धारा किया गया। डॉ. अर्पित बंसल मानसिक रोग चिकित्सक एवं नशा मुक्ति केन्द्र प्रभारी द्वारा समस्त उपस्थित 412 मरीजों को स्मैक तथा गांजा, नशे की सुई का इस्तेमाल आदि ना करने के लिये सलाह दी गई एवं उपचाररत 08 मानसिक रोगियों का गहन परीक्षण किया गया। जिला क्षय अधिकारी डॉ. आशीष व्यास द्धारा सभी टीबी एवं एचआईवी से पीडित बंदियों की जांच की गई। इनमें से 03 बंदियों के एक्स-रे एवं ख्ंाखार जांच कराई गई,जो की नेगेटिव आई। शिविर मे परीक्षण किये गये सभी बंदियों को निःशुल्क दवा वितरित की गई वर्तमान में सर्किल जेल में टीबी से पीड़ित कोई भी बंदी उपचाररत नही है।समस्त उपस्थित बंदियों को खांसी, बुखार, भूख ना लगना और वजन कम होना जैसी शिकायतें होने पर तत्काल जेल चिकित्सक डॉ.रामसुंदर शर्मा से सम्पर्क करें। पूरे कार्यक्रम में जेल फार्मासिस्ट श्री राजेश मांझी का सक्रिय सहयोग स्वास्थ्य विभाग टीम को प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य शिविर में बंदियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये कोवेक्सिन का द्धितीय डोज कुल 67 बंदियों को दिया गया। कार्यक्रम का समापन जेल चिकित्सक डॉ. रामसुंदर शर्मा के द्धारा आभार प्रकट कर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं