एक अनोखी पहल ग्रुप शिवपुरी ने अपने तीसरे फ्री सिलाई प्रशिक्षण शिविर का किया समापन
रुद्र जैन(शिवपुरी):-
एक अनोखी पहल ग्रुप शिवपुरी के द्वारा चलाए जा रहे हैं सिलाई प्रशिक्षण शिविरों की क्रम में तीसरे सिलाई शिविर का समापन 17 अगस्त को किया जो कि करोंदी वार्ड नंबर 36 में चलाया जा रहा था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में निर्भया थाना प्रभारी सुश्री गायत्री इटोरिया उपस्थित रही। संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया अध्यक्ष दीप्ति भदोरिया ने अनोखी पहल ग्रुप की स्थापना से लेकर अभी तक की किए गए सभी कार्यों का विवरण प्रस्तुत तथा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का परिचय दिया मां सरस्वती का पूजन उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किया गया सिलाई प्रशिक्षण शिविर में 105 महिलाओं एवम लड़कियों ने भाग लिया था गायत्री इटोरिया के द्वारा सभी को आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
संस्था से विशेष सहज्ञोगी के के गौतम जी भी उपस्थित रहे एवम सभी के द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के समापन में गायत्री इटोरिया को एक पौधा भेट स्वरूप सभी सदस्यों द्वारा दिया गया इसमें संस्था के सभी पद अधिकारी एवम सदस्य उपस्थित रहे और सिलाई प्रशिक्षण दे रही ममता कुशवाह , ममता कुशवाह एवम पल्लवी कुशवाह को भी सम्मानित किया गया अध्यक्ष दीप्ति भदोरिया उपाध्यक्ष सोनू कुशवाह सचिव विक्रम धाकड़ , सह सचिव सिमरन कोटिया कोषाध्यक्ष नरेंद्र राठौर सदस्य अजय गुर्जर, मिठ्ठू , नवीन कुशवाह , कीर्ति शर्मा, कविता पुष्कल गौतम, हर्षिता गोयल , विक्की रजक , सन्नी पाराशर आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment