रोजगार ग्यारंटी योजना के कार्यो की समीक्षा की
हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट
हरदा :-
मंगलवार शाम को जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्यारंटी योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा व संयुक्त कलेक्टर श्री देवेन्द्रकुमार सिंह के साथ कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सहायक यंत्री व उपयंत्री भी मौजूद थे। बैठक में निर्देश दिये कि मनरेगा के कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। हंडिया में गौशाला का शेष निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये तथा गौशाला की वायर फेंसिंग आगामी 15 दिनों में पूर्ण कराने के लिये कहा।
जिले में मनरेगा के तहत संचालित सामुदायिक व हितग्राही मूलक कार्यो के बारे में जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि मनरेगा के तहत संचालित हितग्राहीमूलक कार्यो में कपिलधारा कूप, मेड़ बंधान भूमि समतलीकरण, खेत तालाब, नंदन फलोद्यान जैसे कार्य कराये जाते है। उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेट में विकास कार्यो की समीक्षा के लिये विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी का दायित्व संयुक्त कलेक्टर श्री देवेन्द्रकुमार सिंह संभालेंगे। अब हर माह ग्रामीण विकास कार्यो की नियमित समीक्षा की जाएगी। उन्होने शासन के निर्देश अनुसार ग्रामीण विकास कार्यो की सोशल ऑडिटिंग कराने के निर्देश भी दिये।
Post a Comment