पिछोर-करैरा रोड के बामौर तिधारी मोड पर लूट, 18 हजार नगदी सहित माबाइल ले गए
शिवपुरी:-
जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर मोड जहां बीती रात्रि चार अज्ञात बाइक सवार बदमाशों नें दो दोस्तों को निशाना बनाते हुए आंखो में धूल झौंक कर उनके मोबाइल और नगदी लूट कर भाग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश पुत्र श्रीनिवास लौधी उम्र 21 साल निवासी सिरसौना थाना करैरा अपने दोस्त सतेन्द्र लोधी के साथ बाईक से पिछोर से करैरा आ रहे थे। तभी रास्ते में बामौर तिधारी मोड पर चार अज्ञात बदमाशों ने आंखों में मिर्ची झौंककर उसका बैंग लूट लिया। उसके बाद उक्त बदमाश एक ही बाईक पर बैठकर भाग गए। पीडित ने बताया है कि बैग में 18 हजार रूपए नगद और एक मोबाईल रखा था। जिसपर से पुलिस ने उक्त मामले में चारों अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ धारा 392 ताहि,11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Post a Comment