Header Ads

test

सोमवार को 17 हजार से अधिक नागरिकों का हुआ टीकाकरण अब तक जिले के 73 प्रतिशत नागरिकों का हो चुका वेक्सीनेशन

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा:-



 जिले में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को आयोजित टीकाकरण सत्रों में कुल 72 केन्द्रों पर 17067 नागरिकों का कोविड वेक्सीनेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की संख्या 420435 है, जिसमें से अब तक 306062 लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। इस तरह जिले की लगभग 73 प्रतिशत आबादी टीकाकृत हो चुकी है। उन्होने बताया कि जिले के 48433 लोगों को सेकण्ड डोज भी लगाया जा चुका है। 

प्रथम डोज

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैसानी ने बताया कि हरदा विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 79387 है, जिसमें से 61254 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 77 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। टिमरनी विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 118714 है, जिसमें से 88791 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 75 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। खिरकिया विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 116856 है, जिसमें से 82746 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 71 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। हंडिया विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 105478 है, जिसमें से 73271 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 69 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है।

द्वितीय डोज

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैसानी ने बताया कि हरदा विकासखण्ड क्षेत्र में 15920 को दूसरा डोज लग चुका है। इसके अलावा टिमरनी क्षेत्र में 13294, खिरकिया में 9659 व हंडिया क्षेत्र में 9560 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं