ग्राम मरदानपुर के युवराज मीणा ने 11 वर्ष की उम्र में 12 सौ किलो मीटर बाबा रामदेवरा की पैदल यात्रा कर वापस घर लौटने पर ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया
युवराज मीणा भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा का भतीजा है । एंव पूर्व सरपंच ओमप्रकाश मीणा का पुत्र है
हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट
हरदा :-
ग्राम मरदानपुर के नन्हें बालक युवराज मीणा ने 11 वर्ष की उम्र में 12 सो किलो मीटर की बाबा रामदेवरा की पैदल यात्रा कर 16 दिन बाद वापस घर लौटने पर ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया गया दरअसल ग्राम मरदानपुर से एक जत्था रामदेवरा पैदल रवाना हुआ था उनके साथ युवराज मीणा ने भी रामदेवरा जाने की जिद की वह भी उनके साथ गया माता पिता ने भी बाबा के प्रति उसकी श्रद्धा भक्ति भाव को देखते हुए जाने की अनुमति दे दी थी युवराज मीणा युवराज पटेल अंकुर मीना आनंद मीना चेतन मीना विनोद मीना सहित अन्य लोग बाबा रामदेव के जयकारों के साथ सभी भक्त रवाना हुए थे 16 दिन यात्रा पूर्ण कर वापस अपने गांव लौटाने पर मरदानपुर के ग्राम वासी नितिन पटेल दीपक गुजर भोज राजा पटेल आनंद पाल सुनील धवन एंव परिवार ग्रामीणों ने पुष्प माला शाल श्री फल से भव्य स्वागत किया गया ।
Post a Comment