महिला बाल विकास के 10 पदों पर अनंतिम सूची प्रकाशित
अभ्यर्थी 24 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं
राहुल जैन रुद्र शिवपुरी
महिला एवं बाल विकास परियोजना करेरा जिला शिवपुरी अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में आज बुधवार को आयोजित चयन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अनंतिम सूची प्रकाशित की गई हैं। महिला बाल विकास अधिकारी प्रियंका बुनकर ने बताया कि 10 स्थानों पर प्रथम व द्वितीय चयनित आवेदकों के नाम की सूची जारी की गई है। उनमें कार्यकर्ता पद हेतु डमरोन खुर्द में संगीता जाटव, शिवानी विश्वकर्मा, ग्राम थनरा प्रथम में अन्नपूर्णा मौर्य, उर्मिला रजक, डुमघना प्रथम आदिवासी केंद्र पर प्रीति मिश्रा पत्नी सुदर्शन श्रीवास्तव, दिव्या श्रीवास्तव पत्नी प्रदीप, नगर पंचायत करेरा वार्ड 5 प्रभा साहू पत्नी सुनील साहू, आरती बाथम पत्नी सीताराम बाथम का अनंतिम चयन किया गया है। सहायिका पद हेतु टीला तृतीय में लक्ष्मी जाटव, वर्षा केवट, बड़ौरा तृतीय में प्रभा आदिवासी, सिलानगर प्रथम में सावित्री अहिरवार, सूरज जाटव, रहरगवा प्रथम में रामबाई अहिरवार, नीमा जाटव, काली पहाड़ी तृतीय में सीमा परिहार, सपना जाटव व काली पहाड़ी प्रथम में सीमा परिहार, सपना जाटव के नाम अनंतिम सूची में प्रकाशित किए गए हैं। उक्त अनंतिम सूची के विरुद्ध दावे आपत्तियां 24 अगस्त 2021 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला शिवपुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेरा एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना करेरा के कार्यालय में कार्यालयीन दोपहर 11 से 4 बजे तक में स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित दिनांक के पश्चात प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Post a Comment