एमपीआरडीसी विभाग ने नरवर सतनवाड़ा सड़क को बनाया लावारिस
लाला परिहार आमोलपठा
शिवपुरी:-
जिले में नरवर से सतनवाड़ा सड़क का कार्य काफी लम्बे समय से चल रहा है। कई वर्षों के बाद भी सड़क का कार्य पूरा नहीं कराया गया।विभागीय अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को भरपूर संरक्षण दिया जा रहा है। जिसके चलते सड़क ठेकेदार अपनी सुविधा के अनुसार काम कर रहा है। यह सड़क एम.पी.आर.डीसी विभाग ग्वालियर के अधीन है विभाग की लापरवाही यहां साफ तोर पर दिखाई दे रही है सड़क के किनारे जगह जगह गहरे गड्ढे एवं बीच सड़क पर कई जगह गड्ढे साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं जिससे आने जाने वाले यात्री वाहनों एवं बाइक चालकों को काफी परेशानियों का सामना उठाते हुए दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है कई बार सड़क पर दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है।परंतु इस ओर किसी वरिष्ठ अधिकारी का ध्यान क्यों नहीं जा रहा।
*सवाल यह है* इस सड़क से जिले में बैठे वरिष्ठ अधिकारी एवं कई राजनेताओं का आना जाना लगातार लगा रहता है पर अपनी लग्जरी गाड़ियों में बैठकर चलने वाले अधिकारियों एवं राजनेताओं द्वारा इस सड़क का कार्य पूर्ण कराने पर जोर क्यों नहीं दीया जा रहा आने जाने वाले यात्रियों को हो रही परेशानियों का समाधान क्यों नहीं कराया जा रहा। शासन और प्रशासन दोनों लापरवाह बने हुए नजर आ रहे हैं
Post a Comment