पीढ़ी को बचाना है, सौर ऊर्जा अपनाना है- मंत्री श्री पटेल
ग्राम बारंगा को शत प्रतिशत सोलर ऊर्जा उपयोग करने वाला ग्राम बनाया जाएगा- मंत्री श्री पटेल
कृषि मंत्री श्री पटेल संगोष्ठी में हुए सम्मिलित
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि मनुष्य के द्वारा वर्तमान समय में जिस प्रकार से डीजल, पेट्रोल, गैस व लकड़ी का उपयोग इंधन के रूप में किया जा रहा है, इसके कारण आने वाली पीढ़ी सुरक्षित नहीं रहेगी। मंत्री श्री पटेल रविवार को हरदा जिले के ग्राम बारंगा में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल के द्वारा खिरकिया विकासखंड के कुसुम सी योजना के अंतर्गत किसानों को अधिक से अधिक सोलर पंप लगाने हेतु प्रेरित किया गया। मंत्री श्री पटेल ने घोषणा की कि ग्राम बारंगा को शत प्रतिशत सोलर ऊर्जा उपयोग करने वाला ग्राम बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रो. चेतन सिंह सोलंकी के द्वारा सौर ऊर्जा के महत्व को बताया गया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के द्वारा एक सेकंड में 13 लाख किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन किया जा रहा है, जिससे पृथ्वी का तापमान औसतन 1.1 डिग्री बढ़ चुका है और जिस दिन पृथ्वी का तापमान औसतन 2 डिग्री बढ़ जाएगा, उस दिन मानव जाति का जीवन संकट में हो जाएगा। अतः हम सबको सौर ऊर्जा को अपनाना चाहिए कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष निशोद, जनपद अध्यक्ष श्री जगदीश सोलंकी, जनपद उपाध्यक्ष श्री सुदीप पटेल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Post a Comment