शिक्षक समाज का दर्पण हैं, जो कभी सेवानिवृत्त नहीं होता: कंषाना
शिक्षक रमेश चन्द्र शर्मा की हुए सेवानिवृत्ति
शिवपुरी:-
किशनपुर सरपंच लीला बाई उत्तम सिंह कंषाना ने शिक्षक रमेशचन्द्र शर्मा की सेवानिवृत्ति पर एक विदाई समारोह में कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण हैं वह कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। क्योंकि वह जीवन भर समाज को शिक्षा देने का कार्य करता हैं। श्री कंषाना ने कहा कि रमेशचन्द्र शर्मा एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे। 40 वर्ष की सेवा में रहते हुए वह कभी शाला से अनुपस्थित नहीं रहे और अपना दायित्व पूर्ण निष्ठा के साथ निभाते रहे। विशेष कर गरीब वर्र्ग के विद्यार्थियों एवं पालकों के वह हितैशी थे। विदाई समारोह में सरपंच उत्तम सिंह कंषाना ने श्री शर्मा को माल्यार्पण कर एक शॉल श्रीफल तथा 501 रूपए उपहार स्वरूप प्रदान किए। संस्था के प्रधानाध्यापक हरीदास जाटव ने रमेशचन्द्र शर्मा को एक वस्त्र श्रीफल भेंट कर उनकी विदाई की। हिन्दू जागरण मंच के महामंत्री अभिनेष भार्गव ने श्री शर्मा को शॉल तथा 101 रूपए उपहार स्वरूप प्रदान किए। शाला परिवार के सदस्यों जिनमें अमर सिंह कुशवाह, बलराम सिंह गौर, शिक्षिका पुष्पा ओझा तथा अलका शर्मा ने श्री शर्मा का स्वागत किया। इस विदाई समारोह में शिक्षा विद् लच्छीचन्द्र झा को भी सम्मानित किया गया। संकुल प्राचार्य बीएस जोशी ने कहा कि श्री शर्मा एवं शिक्षा विद श्री झा वास्तव में ही कर्मठ शिक्षक थे और रहेंगे। श्री शर्मा की सेवानिवृत्ति पर जनशिक्षक दामोदर कुशवाह, राजेन्द्र कुशवाह आदि ने भी ने आरसी शर्मा स्वागत किया। मध्य प्रदेश राज्य शिक्षक संघ के प्रवक्ता डीके माहेश्वरी, जेपी रावत आरके माथुर, भागचंद आर्य, राजेश खटीक आरके माथुर, आरडी श्रीवास्तव आदि अनेक शिक्षकों ने आरसी शर्मा कार्यकाल एवं कर्र्तव्यनिष्ठा की काफी सराहना की।
Post a Comment